लजा लजा के सितारों से माँग भरती है (ग़ज़ल)

लजा लजा के सितारों से माँग भरती है
उरूस-ए-शाम ये किस के लिए सँवरती है

वो अपनी शोख़ी-ए-रफ़्तार-ए-नाज़ में गुम है
उसे ख़बर ही कहाँ किस पे क्या गुज़रती है

जवाब उस के सवालों का दे कोई कब तक
ये ज़िंदगी तो मुसलसल सवाल करती है

उस आरज़ू ने हमें भी किया असीर अपना
वो आरज़ू जो सदा दिल में घुट के मरती है

अब आ गए हो तो ठहरो ख़राबा-ए-दिल में
ये वो जगह है जहाँ ज़िंदगी सँवरती है

ये छटने वाले हैं बादल जो काले काले हैं
इसी फ़ज़ा में वो रौशन धनक निखरती है

कोई पड़ाव नहीं इस सफ़र में ऐ 'मख़मूर'
जो चल पड़े तो हवा फिर कहाँ ठहरती है


रचनाकार : मख़मूर सईदी
  • विषय : -  
यह पृष्ठ 509 बार देखा गया है
×

अगली रचना

ग़म ओ नशात की हर रहगुज़र में तन्हा हूँ


पिछली रचना

न रस्ता न कोई डगर है यहाँ
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें