अपनें आदर्शों से बनाई जिन्होंने ख़ास पहचान,
ऐसे कुशल राजनीतिज्ञ थे वे प्रधानमंत्री महान।
अटल जिनके इरादें एवं अटल बिहारी था नाम,
ढ़ेर कविताएँ लिखी इन्होंने बरसे जिससे ज्ञान।।
वे प्रेरणादायक ऐसी रचनाएँ हुई प्रसिद्ध संसार,
ज्ञान ध्यान वे करतें रोज़ाना सबसे करतें प्यार।
खिला रहता फूलों सा चेहरा प्यारी थी मुस्कान,
भूला नही सकतें हम उनको ऐसा था व्यवहार।।
देश विदेश से बहुत पुरस्कार लें किए इन्होंने नाम,
पद्मविभूषण श्रेष्ठ सांसद से बढ़ा जिनका मान।
राष्ट्रप्रेम की धारा में इनके सदा बहते अल्फ़ाज़,
सर्वश्रेष्ठ भारतरत्न से हुआ आपका ये सम्मान।।
कृष्णा देवी माता से जन्में अटल जी महापुरुष,
ग्वालियर की पावन धरा में २५-१२-१९२४ में।
पिता अध्यापक/कवि कृष्ण बिहारी वाजपेयी,
५० वर्ष तक सक्रिय रहे अटलजी राजनीति में।।
पूर्व प्रधानमंत्री कुशल राजनीतिज्ञ ऐसे थे आप,
सारी दुनिया से जीता प्यार और विश्वास आप।
१० सदस्यों से भरा आपका यह प्यारा परिवार,
७ भाई बहन में अविवाहित थे जीवनभर आप।।
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें