खोज (कविता)

शब्दों को ढूँढ़ता है
की मंज़िल को ढूँढ़ता है,
हर घड़ी मेरा दिल
अभिव्यक्ति को ढूँढ़ता है।

यादों को ढूँढ़ता है
की ख़्वाबों को ढूँढ़ता है,
हर घड़ी मेरा दिल
चाहत को ढूँढ़ता है।

पाया है मैंने सफ़र
की इस जीवन को ढूँढ़ता है,
लगता है एक समर
की आरज़ू को ढूँढ़ता है।

आओ पास बैठकर
दो-चार मीठी बातें कर ले,
की हर घड़ी बैठकर इस जगत में
विचारों को ढूँढ़ता है,
आचारों को ढूढता है।

कहाँ गई वो मानव की मानवता
की अब इस जहाँ में
माधुर्य स्नेह को ढूँढ़ता है,
उस प्रेम को ढूँढ़ता है,
उस सत्य को ढूँढ़ता है।

इस जहाँ में कर गुज़रने को
उस सत्पथ को ढूँढ़ता है,
उस ज्ञान को ढूँढ़ता है।


रचनाकार : विनय विश्वा
यह पृष्ठ 235 बार देखा गया है
×


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें