काश! ऐसा कोई जतन हो जाए,
जाति-धर्म का पतन हो जाए।
फिर ना रहे आपस में भेदभाव,
सारे जहाँ का एक वतन हो जाए।
सभी में हो अपनेपन का भाव,
अपना-पराया सब ख़तम हो जाए।
जाना सभी को है एक दिन यहाँ,
लालच में न ईमान ख़तम हो जाए।
सबक यही है ज़िंदगी का बन्दे,
सबका भला तेरा करम हो जाए।
ये दौलत, बंग्ला, गाड़ी सब मेरे हैं,
तुझको न ये झूठा भ्रम हो जाए।
नंगा आया था, नंगा ही जाएगा,
मानवता ही तेरा धरम हो जाए।
काश! ऐसा कोई जतन हो जाए,
जाति-धर्म का पतन हो जाए।
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें