काश! ऐसा होता!
चंद दिनों के लिए तुम हमारे...
और
हम तुम्हारे स्थान ले लेते...
तुम हमारी तरह पशु
और हम तुम्हारी तरह मानव बन जाते!
विवेक सागर के इसपार चर रहे होते तुम...
उसपार...
हम तर जाते।
काश! ऐसा होता!
अगर तुम पशु होते हमारी तरह...
बेज़ुबान...
कमज़ोंर...
होते भी, नहीं भी,
हड्डी, खाल के अलावे भी न जाने...
शरीर के कितने अंगो की क़ीमत
लगती तुम्हारी...
मौक़े-बे-मौक़े पर...
क़ुर्बानी होती तुम्हारी...
बलि पर चढ़ाया जाता तुम्हें...
तुम कातर स्वर से प्राणों की भिक्षा माँगते...
भयभीत होकर चिल्लाते...
तो
हम तुम्हारी जगह रह कर...
सच्चा मानव धर्म निभाते।
देखते 'आत्मवत सर्वभूतेषु'...
करते जीवों पर दया...
चढ़ाते अपने भीतर में छुपे...
हिंसा और पाप रूपी पशुओं की बलि...
और
मानव जीवन के उद्देश्य पूरा करते।
काश! ऐसा होता!
चंद दिनों के लिए तुम हमारी तरह पशु...
और
हम तुम्हारी तरह मानव बन जाते!!
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें