करवा चौथ का चाँद (कविता)

यूँ तो तुम रोज़ मेरी मुँडेर पर आकर
दस्तक देते हो,
रोज़ तुमसे ढेरों बातें भी होती हैं।
पर आज की बात कुछ ख़ास है,
आज मेरा भी रंग तुम्हारे जैसा
दमका है।
तुम्हारी शुभ्रता में खो जाने को जी चाहता है,
आज तुम्हारा इंतज़ार कुछ ख़ास है,
आज तुम मेरे प्रियतम सखा नहीं हो,
आज तुम चंद्र देव हो,
जिनसे मैं ढेरों, दुआएँ ओर आशीर्वाद चाहती हूँ,
अपने जीवन में आ रही सारी परेशानियों का जवाब चाहती हूँ,
जोड़ा मेरा अमर रहे, ऐसा आशीर्वचन बेहिसाब चाहती हूँ,
तुम्हारी शीतलता में ख़ुद भी शीतल होना चाहती हूँ,
आज पिय के संग तुम्हारा दीदार करूँगी,
हाथ जोड़, पुष्प अर्पित कर आज तुम्हें प्रसन्न करूँगी।
जन्मो जन्मांतर रहे पिय का साथ
ऐसा वचन चाहती हूँ,
रूप रंग दमके, फूलवारी रहे सलामत मेरी,
चेहरे पर ना आने पाए धूमिलता,
ऐसा प्रतिदिन चाहती हूँ।
ये जो करवा चौथ का चाँद है,
कितनी ही स्त्रियों का ख़ास है,
उज्ज्वलता से धीरे-धीरे लालिमा की ओर बढ़ जाते हो,
इस दिन चंद्रदेव बड़ा इंतज़ार कराते हो।
हाथ जोड़ूँ करूँ प्रणाम,
विनती करूँ बारम्बार,
रहे सलामत मेरा सजना,
बस यही है अरदास॥


यह पृष्ठ 283 बार देखा गया है
×

अगली रचना

गुरु


पीछे रचना नहीं है
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें