जो मुश्किल रास्ते हैं उन को यूँ हमवार करना है
हमें जज़्बों की कश्ती से समुंदर पार करना है
हमारे हौसले मजरूह करना चाहते हैं वो
हमें सूरज के रुख़ पर साया-ए-दीवार करना है
जो थक कर सो गए हैं वो तो ख़ुद ही जाग जाएँगे
अभी जागे हुए लोगों को बस बेदार करना है
उठा लो हाथ में परचम मोहब्बत के परस्तारों
चलो नफ़रत की दीवारें अभी मिस्मार करना है
जहालत के अँधेरों से निमटने के लिए 'नुसरत'
चराग़ों का हमें इक कारवाँ तय्यार करना है
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें