झपटते हैं झपटने के लिए परवाज़ करते हैं (ग़ज़ल)

झपटते हैं झपटने के लिए परवाज़ करते हैं
कबूतर भी वही करने लगे जो बाज़ करते हैं

वही क़िस्से वही बातें कि जो ग़म्माज़ करते हैं
तिरे हमराज़ करते हैं मिरे दम-साज़ करते हैं

ब-सद हीले बहाने ज़ुल्म का दर बाज़ करते हैं
वही जाँ-बाज़ जिन पर हर घड़ी हम नाज़ करते हैं

ज़ियादा देखते हैं जब वो आँखें फेर लेते हैं
नज़र में रख रहे हों तो नज़र-अंदाज़ करते हैं

सताइश-घर के पंखों से हवा तो कम ही आती है
मगर चलते हैं जब ज़ालिम बहुत आवाज़ करते हैं

ज़माने भर को अपना राज़-दाँ करने की ठहरी है
तो बेहतर है चलो उस शोख़ को हमराज़ करते हैं

डराता है बहुत अंजाम-ए-नमरूदी मुझे 'ख़ालिद'
ख़ुदा लहजे में जब बंदे सुख़न आग़ाज़ करते हैं


रचनाकार : ख़ालिद महमूद
  • विषय : -  
यह पृष्ठ 252 बार देखा गया है
×

अगली रचना

ठंडी ठंडी नर्म हवा का झोंका पीछे छूट गया


पिछली रचना

जहाँ-दार पे वार चलने लगा
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें