झंडा दिवस (कविता)

आज सशस्त्र सेना झंडा दिवस है
सात दिसंबर उन्नीस सौ उनचास को
ये मनाया गया था पहली बार
तब से सशस्त्र सेना झंडा दिवस
देश हर साल मनाता बार बार।
यह दिवस है हमें एकजुटता दिखाने का
शहीदों और जाँबाज़ जवानों के प्रति
हम सबकी ओर से
उनके प्रति सम्मान दिखाने का।
इस दिन पूरे देश में धन जुटाया जाता
यह धन सैनिकों के कल्याण में
उपयोगार्थ लाया जाता है।
गतवर्ष हमनें
सैंतालीस करोड़ जुटाए थे
इस वर्ष दिसंबर माह हम
गौरव माह के रूप में मना रहे हैं।
हर भारतवासी प्राणप्रण से
यथा योगदान ज़रूर करे,
सैनिक और सैनिक परिवारों के प्रति
सम्मान का भाव प्रकटकर नमन करे।
ये दिन देश के लिए बहुत ख़ास है
अपने सैनिकों पर हमें पूरा विश्वास है,
हम बेपरवाह न हो जाएँ
अपनी एकजुटता का उन्हें भी
आगे बढ़कर सदा ही एहसास कराएँ।
सैनिकों और उनके परिवारों को
अपनेपन और उनके साथ हर पल
खड़े होने का विश्वास दिलाएँ,
सम्मान के भाव दिखाएँ,
झंडा दिवस की सार्थकता का
विश्व में भारत का परचम लहराएँ।


लेखन तिथि : 7 दिसम्बर, 2021
यह पृष्ठ 247 बार देखा गया है
×

अगली रचना

डॉ॰ राजेन्द्र प्रसाद


पिछली रचना

रघुवीर सहाय


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें