शून्यकाल के पुलिनों पर,
जीवन थमने का नाम नहीं।
जीवन हो सकता अल्पविराम,
जीवन यह पूर्ण विराम नहीं।।
जीवन लहरों की उथल पुथल,
जीवन है सिंधु की गहराई।
जीवन विश्वास की अमरबेल,
जीवन है पुष्प की तरुणाई।
जीवन एक कठिन परीक्षा है,
यह पल भर का परिणाम नहीं।
जीवन हो सकता अल्पविराम,
जीवन यह पूर्ण विराम नहीं।।
जीवन तो एक चुनौती है,
जीवन काटों का एक सफ़र।
जीवन है संकल्पों का रथ,
जीवन ही है एक नया समर।
जीवन तो नित नव सूर्योदय,
यह ढलने वाली शाम नहीं।
जीवन हो सकता अल्पविराम,
जीवन यह पूर्ण विराम नहीं।।
जीवन समय का है पहिया,
जीवन रिश्तों का है आलय।
जीवन है जैसे वह अंबर,
जीवन ही है वह मेघालय।
जीवन है गिरकर फिर उठना,
जीवन कोई आराम नहीं।
जीवन हो सकता अल्पविराम,
जीवन यह पूर्ण विराम नहीं।।
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें