जीवन में पिया तेरा साथ रहे (गीत)

जीवन में पिया तेरा साथ रहे
हाथों में तेरे मेरा हाथ रहे
जीवन में पिया तेरा साथ रहे

जब तक सूरज चन्दा चमके
गंगा जमुना में बहे पानी
रहे तब तक प्रीत अमर अपनी
है ये जनम जनम की दीवानी
ओ रानी याद मिलन
ओ जी हो ओ ओ ओ
ओ रानी याद मिलन की ये रात रहे
हाथों में तेरे मेरा हाथ रहे...

शृंगार भरा पिया प्यार तेरा
झंकार करे है मेरे कँगना में
लगी जब से लगन मेरे मन में सजन
शहनाई बजे है मेरे अँगना में
ओ पिया याद मिलन
ओ जी हो ओ ओ ओ
ओ पिया याद मिलन की ये रात रहे
हाथों में तेरे मेरा हाथ रहे...


रचनाकार : भरत व्यास
यह पृष्ठ 437 बार देखा गया है
चलचित्र: गूँज उठी शहनाई (१९५९)
निर्देशक: विजय भट्ट, शंकर भाई भट्ट
निर्माता: विजय भट्ट
अभिनेता: राजेंद्र कुमार, अमीता, अनीता गुहा, आई॰ एस॰ जौहर
गीतकार: भरत व्यास
गायक: लता मंगेशकर - मोहम्मद रफ़ी
संगीतकार: वसंत देसाई


यूट्यूब वीडियो

×

अगली रचना

आधा है चंद्रमा रात आधी


पिछली रचना

मैं गाऊँ तू चुप हो जा
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें