जीवन की मुस्कान है बेटी (कविता)

जीवन की मुस्कान
पापा की पहचान
ईश्वर द्वारा प्रदत्त वरदान
कौन है वह?
निश्चित तौर पर वह बेटी ही
माँ के सो जाने पर जो कहती
थपकी देकर सुलाओ न पापा
खड़ा-खड़ा गोदी लेकर अब तो तुम घुमाओ न पापा।
ऊदासी दूर करने की दवा है बेटी,
ठंडी हवा की तरह है बेटी।
पापा के हँसते चेहरे के पीछे
छिपे दुुख को समझे वह है बेटी।
सृष्टि के नियमों का पालन कर
एक नए घर में सृजन करने
जाती है बेटी।
अपवादों को छोड़ दो तो
दो परीवारों के बीच के
संबंधों की कड़ी है बेटी।
संस्कारों में पली-बढ़ी
नए घर के अनुसार ढ़लती
सबको अपना प्रिय बनाती
इंद्रधनुष के रंगों की तरह
छोटी बहन, बहु व माँ के रूप में निखरती।
पिता के सर का ताज
एक ख़ूबसूरत एहसास
ग़ुरूर और मान है बेटी
जीवन की मुस्कान है बेटी।


लेखन तिथि : 4 मई, 2022
यह पृष्ठ 214 बार देखा गया है
×

अगली रचना

उम्मीद


पिछली रचना

कुल की शान
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें