जीवन अनुभव की किताब
जिसमें कुछ रचनाऍं।
सुख दुःख की रची इबारत
शीर्षक विरत कथाऍं।
जीवन में शीतलता लाती
भोर हवा रवानी,
पूर्वी विछोभ से उठती
बरखा प्रीत सुहानी,
रचना की पहली पंक्ति से
भावों की समिधाऍं।
हास्य-व्यंग्य भरी चुटकी
मर्म पर चोट सयानी,
जर्जरता की कठिन पहेली
बूझे मौत दीवानी,
जन्म-मरण-वृत्त जिल्द में
क्रमशः घटनाऍं।
परिचय बचपन चित्रकला
प्रणय छंद जवानी।
समालोचना है बुढ़ापा
अनुभव गीत नूरानी।
गीता सार निबंध कर्म का
अपनी परिभाषाऍं।