जय-जय भारतवर्ष हमारे,
जय जय हिंद, हमारे हिंद,
विश्व-सरोवर के सौरभमय
प्रिय अरविंद, हमारे हिंद!
तेरे स्रोतों में अक्षय जल
खेतों में है अक्षय धान,
तन से मन से श्रम-विक्रय से,
है समर्थ तेरी संतान।
सबके लिए अभय है जग में
जन-जन में तेरा उत्थान,
वैर किसी के लिए नहीं है,
प्रीति सभी के लिए समान।
गंगा-यमुना के प्रवाह हे
अमल अनिंद्य , हमारे हिंद,
जय-जय भारतवर्ष हमारे,
जय-जय हिंद, हमारे हिंद!
तेरी चक्रपताका नभ में
ऊँची उड़े सदा स्वाधीन,
परंपरा अपने वीरों की
शक्ति हमें दे नित्य नवीन।
सबका सुहित हमारा हित है,
सार्वभौम हम सार्वजनीन;
अपनी इस आसिंधु धरा में
नहीं रहेंगे होकर हीन।
ऊँचे और विनम्र सदा के
हिमगिरि विंध्य, हमारे हिंद,
जय-जय भारतवर्ष हमारे,
जय-जय हिंद, हमारे हिंद!

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएप्रबंधन 1I.T. एवं Ond TechSol द्वारा
रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें
