ईसाईयत और रोम के बीच क्या संबंध है
यह पता लगाने में मेरे तीन घंटे बरबाद हो गए
लेकिन इस बात पर आप हँसते हुए न जाएँ
क्योंकि जन और जनतंत्र के बीच संबंध तलाश करने में
मैं अपनी आधी उम्र गँवा चुका हूँ
गणमान्य लोगों के ज़्यादातर काम
गणतंत्र के मार्फ़त हो जाते हैं
और सभ्य समाज में
गणशक्ति अणुशक्ति से बड़ी होती है
छोटे-छोटे गणनायक भी
जिनके गण ठीक-ठीक जगहों पर लगे हों
जानते हैं
गणतंत्र के सहारे जन और जनतंत्र को हराया जा सकता है
यह गणना शताब्दियों की कल्पना के विरुद्ध
एक यातना की तरह खड़ी है
जूतों की अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी के आयोजकों से
क्या रिश्ता हो सकता है एक मोची का
एक कवि का क्या रिश्ता हो सकता है
पुस्तक मेलों से।
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें