हे अरिमार्ग के रोधक
सतत सुरक्षा के बोधक।
तुम धीर वीर निर्भीक कहलाते हो,
मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राण लगाते हो।
गर्मी ठण्डी हो या बरसात,
दिन दोपहरी या रात प्रभात,
नहीं कभी युद्धों से कतराते हो,
देश में आफ़त कैसी आए फौरन उससे टकराते हो।
हर हाल में वीरों जीत का परचम तुम लहराते हो,
काँप उठे दुश्मन का कलेजा ऐसा शौर्य दिखलाते हो।
साहस शौर्य तुम्हारा देख दुश्मन भी थर्राता है,
बना बलि का बकरा वह तो केवल भेजा जाता है।
परिस्थितियाँ हों कैसी विषम,
दुश्मन में कभी नहीं आता वो दम,
जो रणभूमि में रोक सके तुम्हारे बढ़ते विजयी क़दम।
हिन्द देश की शान हो तुम,
हम सबके भूषण अभिमान हो तुम।
नाज़ है करता तुम पर पूरा हिंदुस्तान,
सब मिल बोलें जय जवान जय जवान।
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें