जब दर्द मोहब्बत का मिरे पास नहीं था (ग़ज़ल)

जब दर्द मोहब्बत का मिरे पास नहीं था
मैं कौन हूँ क्या हूँ मुझे एहसास नहीं था

टूटा मिरा हर ख़्वाब हुआ जब से जुदा वो
इतना तो कभी दिल मिरा बे-आस नहीं था

आया जो मिरे पास मिरे होंट भिगोने
वो रेत का दरिया था मिरी प्यास नहीं था

बैठा हूँ मैं तन्हाई को सीने से लगा के
इस हाल में जीना तो मुझे रास नहीं था

कब जान सका दर्द मिरा देखने वाला
चेहरा मिरे हालात का अक्कास नहीं था

क्यूँ ज़हर बना उस का तबस्सुम मेरे हक़ में
ऐ 'नक़्श' वो इक दोस्त था अल्मास नहीं था


यह पृष्ठ 395 बार देखा गया है
×

अगली रचना

माना तिरी नज़र में तिरा प्यार हम नहीं


पिछली रचना

ज़हर देता है कोई कोई दवा देता है
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें