ठान लिया अब मैंने मन में, बिगुल नया फूकूँगा,
चूक रहा था मैं अब तक, इस बार नहीं चूकूँगा।
कहाँ-कहाँ ग़लती की, समझ गया हूँ मैं अब,
जहाँ-जहाँ उलझा था, सुलझ गया हूँ मैं अब।
मैं रहूँगा असफल ही, कुछ लोग मुझे भूले हैं,
आर्थिक आकलन करके मेरा, दौलत में झूले हैं।
हालात विपरीत हों चाहे, विश्वास न खोने दूँगा,
भीमराव का वंशज हूँ, दु:खी न मन होने दूँगा।
जीतूँगा हरहाल में अब मैं, ये मैंने ठान लिया,
है चमत्कार को नमस्कार ही, ये मैंने जान लिया।
चेहरे कितने असली-नकली, ये मैं पहचान गया,
साथी कितने असली-नकली, ये मैं जान गया।
गुण-अवगुण देखे ना कोई, बात नहीं ये खोटी है,
अब तुम चहुँओर देखलो, दौलत सम्मान कसौटी है।
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें