ग़ज़ब की छुअन थी
रोमांचित था तन-मन,
हया आँखों में थी
आग दोनों तरफ थी।
चुप्पी थी
फिर भर न जाने क्यूँ
हम दोनों रुके थे
इंतज़ार था
दोनों तरफ़ से
बड़ी मासूमियत से घुटनों के बल
इज़हार का।
वो चली गई धीरे-धीरे
वो पलटकर मुझसे लिपटना चाहती थी।
कुछ सुनकर
आइ लव यू
पर मैं...
चेतनाशून्य...
कुछ बोल न सका,
पता नहीं क्या हो गया था!
शायद सबसे बड़ी ग़लती थी।
आज मेरा भरा परिवार है
फिर भी न जाने क्यूँ?
आज भी उसका इंतज़ार है।
काश एक बार
इज़हार कर लिया होता।
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें