इक लगन तिरे शहर में जाने की लगी हुई थी (ग़ज़ल)

इक लगन तिरे शहर में जाने की लगी हुई थी,
आज जा के देखा मुहब्बत कितनी बची हुई थी।

आपसे जहाँ बात फिर मिलने की कभी हुई थी,
आज मैं देखा गर्द उन वादों पर जमी हुई थी।

लग रही थी हर रहगुज़र वीराँ हम जहाँ मिले थे,
सिर्फ़ ख़ूब-रू एक याद-ए-माज़ी सजी हुई थी।

सोचता हूँ तक़दीर कितनी थी मेहरबान हम पर,
क्यूँ मगर ये तक़दीर अपनी उस दिन क़सी हुई थी।

आपको भी आ कर ज़रूरी था एक बार मिलना,
चौक पर वही चाय मन-भावन भी बनी हुई थी।


लेखन तिथि : 4 जून, 2021
यह पृष्ठ 339 बार देखा गया है
अरकान: फ़ाइलुन फ़अल फ़ाइलुन फ़ाईलुन मुफ़ाइलुन फ़ा
तक़ती: 212 12 212 222 1212 2
×

अगली रचना

मेरा सफ़र भी क्या ये मंज़िल भी क्या तिरे बिन


पिछली रचना

उनकी अदाएँ उनके मोहल्ले में चलते तो देखते
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें