विजयी वीर सिपाही
हम आज़ाद हिंद फ़ौज के
विद्रोही मल्लाही
आज़ादी का दुश्मन जो हो
यूँ ही छोड़ न देंगे
दम न लेंगे जब तक
ये बंधन भी तोड़ न लेंगे
पहन भेड़ की खाल भेड़िए
कब तक छुपे रहेंगे
आज़ादी पर मरने वाले
शीश न और झुकेंगे
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है।
आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।