हो चुका इंतिज़ार सोने दे
ऐ दिल-ए-बे-क़रार सोने दे
मिट गईं रौनक़ें चराग़ों की
लुट गए रहगुज़ार सोने दे
आहटों के फ़रेब में मत आ
उन का क्या ए'तिबार सोने दे
पी लिए आँसुओं के जाम बहुत
टूटता है ख़ुमार सोने दे
तू ने देखी तो होगी शाम-ए-ख़िज़ाँ
ऐ मरीज़-ए-बहार सोने दे
ऊँघता है उदास पेड़ों पर
चाँदनी का ग़ुबार सोने दे
आख़िर-ए-शब न कोई आएगा
मेरे शब-ज़िंदा-दार सोने दे
दूर उस पार देखता क्या है
वाक़िफ़-ए-ख़ू-ए-यार सोने दे
बन गए हैं हमारे सीने में
हसरतों के मज़ार सोने दे
अगली रचना
प्यार की राह में ऐसे भी मक़ाम आते हैंपिछली रचना
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें