हे! नारी (कविता)

हे! नारी तुम तो हो सब पर भारी।
तुम अनुपम हो सबसे न्यारी।
तुम कुछ भी व्यर्थ नहीं होने देती,
सहेजती हो संभालती हो,
ढकती हो बाँधती हो,
आशाओं के अंत तक,
कभी तुरपाई कर, कभी टाँक कर,
कपड़े के बटन से लेकर,
रिश्ते भी घर का सामान भी,
और घर परिवार भी।
कभी छाँट बीन कर,
कभी जोड़-तोड़ कर,
कभी धूप लगाकर,
कभी हवा में लहरा कर,
खाली डिब्बों से लेकर,
बची हुई थैलियों तक,
घुनी हुई दालों से लेकर,
सूखती सब्जियों तक,
फफूंदी वाले अचार से,
बासी बची रोटियों तक,
सबको ताज़ा परोस,
ख़ुद बासी से काम चला,
सीलन भरी दीवारोंं को,
तस्वीरों से छुपा कर,
घर की सारी कमियों को,
ख़ामोशियों के दुपट्टे से,
इज़्ज़त की तरह छुपा कर,
तकलीफ़ देते रिश्ते तक,
निभाती हो हँस-हँसकर।
तुम श्रद्धा तुम ममता,
तुम हो सागर से गहरी।
घर से लेकर बाहर तक,
सब कुछ हँसकर निपटाती,
सुबह शाम दिन रात दुपहरी।
हे! नारी तुम हो सब पर भारी।
तुम अनुपम हो सबसे न्यारी।


लेखन तिथि : 12 फ़रवरी, 2021
यह पृष्ठ 292 बार देखा गया है
×

अगली रचना

ऐ बसन्त!


पिछली रचना

महानायक श्री चन्द्रशेखर आज़ाद
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें