लाल जोड़े को पहनकर जा रही हो तुम गली से,
है मुबारकबाद मेरी ज़िंदगी ख़ुशहाल रखना।
कर रहीं थी प्रेम पर तुम प्राण भी अपने समर्पण,
फिर भला क्यों जा रही हो प्रेम अस्वीकार करके।
ख़्वाब ही नित सोचता, ये मन अभागा रह गया है,
रो पड़े हैं नैन मेरे, आख़िरी दीदार करके।
गीत का रह बंध फिर भी दे रहा तुमको बधाई,
नेह से निष्पक्ष होकर, तुम इसे स्वीकार करना।
लाल जोड़े को पहनकर जा रही तुम गली से,
है मुबारकबाद मेरी ज़िंदगी ख़ुशहाल रखना।
डाल अवगुंठन नयन पर बैठ डोली में गईं तुम,
हो गए नज़रों से तेरी एक पल में हम अपरचित।
तुम कुचलकर जा रही हो भावनाओं को हमारी,
पर तुम्हें क्या दोष दें! विधि के रहे निर्णय अकल्पित।
भाग्यरेखा में हमारी था मिलन शायद अधूरा,
इसलिए प्रिय पास होकर भी पड़ा हमको बिछड़ना।
लाल जोड़े को पहनकर जा रही तुम गली से,
है मुबारकबाद मेरी ज़िंदगी ख़ुशहाल रखना।
रह गए हैं अर्ध ही अध्याय सारे पटकथा के,
इस कथा का तुम अहम किरदार लेकर जा रही हो।
यह प्रणय सौग़ात कैसी! सौंपकर हमको विरह तुम,
खींचकर मृदु कंठ से उद्गार लेकर जा रही हो।
स्वयं ही तुमने चुना है हमसफ़र फिर ज़िंदगी का,
है यही उम्मीद, तुमसे अब वफ़ा की नींव धरना।
लाल जोड़े को पहनकर जा रही तुम गली से,
है मुबारकबाद मेरी ज़िंदगी ख़ुशहाल रखना।
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें