ग़म-ए-फ़िराक़ मय ओ जाम का ख़याल आया (ग़ज़ल)

ग़म-ए-फ़िराक़ मय ओ जाम का ख़याल आया
सफ़ेद बाल लिए सर पे इक वबाल आया

मिलेगा ग़ैर भी उन के गले ब-शौक़ ऐ दिल
हलाल करने मुझे ईद का हिलाल आया

अगर है दीदा-ए-रौशन तो आफ़्ताब को देख
उधर उरूज हुआ और इधर ज़वाल आया

लुटाए देते हैं इन मोतियों को दीदा-ए-शौक़
भर आए अश्क कि मुफ़लिस के हाथ माल आया

लगी नसीम-ए-बहारी जो मअरिफ़त गाने
गुलों पे कुछ नहीं मौक़ूफ़ सब को हाल आया

पयाम-बर को अबस दे के ख़त उधर भेजा
ग़रीब और वहाँ से शिकस्ता-हाल आया

ख़ुदा ख़ुदा करो ऐ 'शाद' इस पे नख़वत क्या
जो शाइरी तुम्हें आई तो क्या कमाल आया


  • विषय : -  
यह पृष्ठ 219 बार देखा गया है
×

अगली रचना

कुछ कहे जाता था ग़र्क़ अपने ही अफ़्साने में था


पिछली रचना

ता-उम्र आश्ना न हुआ दिल गुनाह का
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें