इतिहास याद रखेगा आज, हुआ हेलिकॉप्टर क्रेश,
कीर्ति पताका लहराता रहेगा, आपका देश-विदेश।
यह कर्तव्यों की वेदी पहनकर, अमर हो गए आप,
जनरल को श्रद्धांजलि देता, आज पूरा भारत देश।।
सीडीएस बिपिन जनरल रावत, सदैव अमर रहेगा,
प्राण न्यौछावर किया आपने, ये वतन याद रखेगा।
सब शहीद सहपाठियों को, शत्-शत् नमन हमारा,
देशप्रेम पर मिटने वालों, मैं आप पे लिखता रहूँगा।।
तजुर्बे व बहादुरी से जीते, जिन्होंने अनेंक ख़िताब,
तीनों सेनाओं की संभाली, जिन्होंने पहली कमान।
बहादुर थे वह सभी साथी, राष्ट्र को हुई भारी क्षति,
शहीद हुए देश के ख़ातिर, सपूत ऐसे रावत महान।।
सदा लहर-लहर कर देता रहेगा, यह तिरंगा पैग़ाम,
सर्जिकल, एयर स्ट्राइक को, दिया बख़ूबी अंज़ाम।
श्रृद्धासुमन अर्पित हम करते, पुष्प आपको चढ़ाते,
बाँधकर रखतें थे कफ़न, बहादुरों आपको सलाम।।
अनेक जाँबाज़ों से भरा, ये हिंदुस्तान का इतिहास,
ज़िन्दगी को किताब बनाकर, बन जाते यह ख़ास।
ख़तरों से खेलने-लड़ने की, ये आदत बना ही लेते,
खाते यह अनेंक ठोकरें, तब जीतते प्यार-विश्वास।।
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें