स्वामी मंगलकरता, गजकाय विनायक।
ऋद्धि सिद्धि हरषित, मोह दिखावत है॥
तिरलोकी शिवसुत, भव कलुष नाशक।
गौरी तनय गणेशा,मातु सुहावत है॥
मूसक राज दिलाए, ज्ञान सुधा वरदान।
लंबोदर को मोदक, भोग लुभावत है॥
प्रथम पूजनीय हो, चौदह भुवन हरि।
तिलक सिंदूरी ताप, सुर मनावत है॥
जग में नाम आपका, डरते असुर सदा।
आज्ञा पालक मातु का, शीश कटावन है॥
घूम-घूम मात पिता, नभ थल तीनो लोक।
चतुराई ही विजय, सदा सिखावन है॥
हे! गौरी के लाल तुम, लिखते महाभारत।
शांत चित चंचलता, तो मनभावन है॥
भक्ति भाव तन मन, अरपन गजानन।
दीजो मंगल आशीष, आरती गायन हैं॥
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें