फ़र्क़ है
श्रीराम की जयकार करने में,
और अपने तात की आज्ञा शिरोधार्य करने में,
और सबके हित के कार्य करने में,
फ़र्क़ है।
फ़र्क़ है
भरत को राम का प्रिय भाई बताने में,
और अपने बड़े भाई को सताने में,
और छोटे भाईयों पर हक़ जताने में,
फ़र्क़ है।
फ़र्क़ है
‘सिया आदर्श नारी थीं’ सिखाने में,
और अपने अंगों को दिखाने में,
और पापी के महल को छोड़,
वृक्ष के नीचे जीवन बिताने में,
फ़र्क़ है।
फ़र्क़ है
विभीषण को कभी ग़द्दार कहने में,
और अपने बंधु के अत्याचार सहने में,
और विनाश की ओर जाने वाले के साथ रहने में,
फ़र्क़ है।
फ़र्क़ है
भरे बाज़ार में रावण जलाने में,
औ’ पराक्रम से कैलाश-सा पर्वत उठाने में,
और अपनी बहन के सम्मान हेतु,
स्वयं भगवान से लड़ जाने में
फ़र्क़ है।
फ़र्क़ है
प्रभु राम की गाथाएँ गाने में,
और पुरुषोत्तम सदृश जीवन बिताने में,
और प्रभु श्रीराम-सी मर्यादा निभाने में,
फ़र्क़ है।
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें