एक नापसंद जगह (कविता)

एक दिन यहाँ मैंने एक कविता लिखी थी,
यहाँ जहाँ रहना मुझे नापसंद था
और रहने भेज दिया था।
जगह वह भी, जहाँ रहना अच्छा लगता है
और रहता गया हूँ,
वहाँ शायद ही हो कि कविता कभी लिखी हो।
आज फिर इस नापसंद जगह
डाल से टूटे पत्ते की तरह
मारा-मारा आया हूँ,
और यह कविता लिख गई है,
इस जगह का मैं कृतज्ञ हूँ,
इस मिट्टी को सर लगाता हूँ,
इसे प्यार नहीं करता, पर
बहुत-बहुत देता हूँ आदर,
यह तीर्थ-स्थल है, जहाँ
मैं मुसाफ़िर ही रहा,
यह वतन नहीं,
जहाँ जड़ और चोटी
गड़ी हुई,
जो कविता की प्रेरणाओं से अधिक महत्व की बात है।
यहाँ मैं दो बार मर चुका हूँ :
एक दिन तब जब पहली कविता
यहाँ लिखी थी,
और दूसरे आज जब इस कविता
की याद में कविता
लिख रहा हूँ :
घर के शहर में जीता रहा हूँ
और मरने के बाद भी
जीता रँगा :
एक लॉकेट में क़ैद,
किसी दीवार पर टँगा चित्रार्पित,
एक स्मृति-पट पर रक्षित अदृश्य
अमिट।

लेकिन यहाँ से कुछ ले जाऊँगा,
कुछ तो पा ही
चुका हूँ : दो-दो कविताएँ,
दिया कुछ नहीं है, देना कुछ नहीं,
सिवा इसके
मेरे प्रणाम तुम्हें,
इन्हें ले लो, इन्हें।


यह पृष्ठ 332 बार देखा गया है
×

अगली रचना

अली अकबर ख़ाँ


पिछली रचना

धारा-लेखन
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें