यह वक़्त जो बीत गया
सिर्फ़ वक़्त नहीं था
सिर्फ़ एक साल
बारह मास या दिन नहीं था
एक जीवन था जो बीत गया।
आपसी रिश्तों के ताने बाने को
यह वक़्त कुछ ऐसा बुन गया
जो उलझने सुलझी मुझसे
उन्हें चादर सा बुन गया
जो उलझे ही रहे
उनका साथ ही छूट गया
यह वक़्त जो बीत गया।
कुछ की मरहम सी हँसी में
मुस्काया था तन-मन
कुछ के लफ़्ज़ों की तपिश में
झुलसा था कोमल मन
ना जाने क्यों उसके जाने से
अंतर्मन भी टीस गया
यह वक़्त जो बीत गया।
नन्हें-नन्हें पग पर चलकर
साल सलोना चला गया
ऐसा लगता है जैसे
यार सलोना चला गया
जैसे मुँह मोड़कर हमसे
अपना कोई मीत गया
यह वक़्त जो बीत गया।
बहुत कुछ लिया तुमने
दिया हमें जो वह अलबेला है
कुछ और नहीं यह सब
बस क़िस्मत का खेला है
हार कर अपना सब कुछ मैं
तुमसे फिर से जीत गया
यह वक़्त जो बीत गया।

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएप्रबंधन 1I.T. एवं Ond TechSol द्वारा
रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें
