डॉ॰ राजेन्द्र प्रसाद (कविता)

जीरादेई सीवान बिहार में
तीन दिसंबर अठारह सौ चौरासी में
जन्मा था एक लाल,
दुनिया में चमका नाम उसका,
थे वो बाबू राजेंद्र प्रसाद।

तीन बार कांग्रेस अध्यक्ष बन
संविधान सभा के अध्यक्ष रहे,
राष्ट्रपति बन राजेंद्र बाबू जी
जन मानस के आदर्श बने।

स्वदेशी व बहिष्कार आंदोलनों का
उन पर गहरा असर हुआ,
कांग्रेस में शामिल होकर
राष्ट्रीय कमेटी में चयन हुआ।

गाँधीजी के संपर्क में आ
बाबू राजेंद्र ने यह भूमिका निभाई,
बनाया गाँधी जी को महात्मा
जग को उनकी महत्ता समझाई।

अहिंसा के मर्म को समझा उनने
अपनी संस्कृति की चिंता की,
राजेंद्र बाबू और सरदार पटेल में
ऐसी कितनी समानता थी।

व्यापक और परिपक्व विचार के
अद्भुत गुण के ये योद्धा थे,
आत्मविश्वास के संचार पुरुष वे
राष्ट्रवादी संघर्ष के पुरोधा थे।

सभी विचारधाराओं का सम्मान
जीवन में किया सदा ही उनने,
ग्यारह दिसंबर उन्नीस सौ 46 को
संविधान सभा के वे अध्यक्ष गए चुने।

संविधान निर्माण में आप आ
शिल्पकार की भूमिका निभा गए,
आज़ाद भारत के प्रथम राष्ट्रपति हो
बारह वर्ष तक पद पर रहे।

भारत माता का सपूत ये
कुल, राष्ट्र का हैं गौरव ये,
भारत रत्न राजेंद्र प्रसाद जी
बसे हैं भारत के कण-कण में।

हर भारतवासी के दिल में
अपनी वजह से ज़िंदा हैं,
नमन उन्हें हम सबका है
नमन करे हर बन्दा है।

कभी न भूलें हम आपको
यही भावना रखते हैं,
उनके आदर्शों पर चल पाएँ
संकल्प यही हम लेते हैं।


लेखन तिथि : 3 दिसम्बर, 2021
यह पृष्ठ 331 बार देखा गया है
×

अगली रचना

संविधान दिवस


पिछली रचना

झंडा दिवस


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें