दोस्ती (कविता)

है दोस्ती ही जो सिखाती है, मुसीबत में साथ देना,
दौड़कर गिरते हुए साथी के, हाथ में हाथ देना।

जब कभी मुसीबत में, मैं उदास होता हूँ,
अपने दोस्तों के, मैं पास होता हूँ।

पल भर में जान लेते हैं, उदासी का कारण,
कुछ नहीं यार, कहकर उन्हें विश्वास देता हूँ।

टूटता है मेरा हौसला, जब कभी,
पास आ जाते हैं दोस्त, सब तभी।

हारता क्यों है? फिर प्रयास कर,
हम साथ हैं तेरे, विश्वास कर।

ज़िंदगी की मुसीबतों से, जो तू हार जाएगा,
सारी मित्रमंडली से, लगता है मार खाएगा।

है दोस्ती ही, जो मुझे टूटने नहीं देती,
परिस्थितियों को मेरी ज़िंदगी, लूटने नहीं देती।

अथाह सागर ये दोस्ती, चंद पंक्तियों में बताऊँ कैसे?
कभी हँसाते, रिझाते तो खिझाते हैं मुझे, बताऊँ कैसे?


लेखन तिथि : 5 मार्च, 2021
यह पृष्ठ 352 बार देखा गया है
×

अगली रचना

मिसाइल मैन कलाम


पिछली रचना

माँ
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें