दिल के घाव कभी तो भर जाएँगे,
पर नज़रों से लोग उतर जाएँगे।
हम सच की कुटिया के बाशिंदे हैं,
झूठ अगर बोले तो मर जाएँगे।
देखना इक रोज़ तुम्हारे मण्डप पर,
हँसते-हँसते फूल बिखर जाएँगे।
राजा दशरथ को ये इल्म कहाँ था,
ख़ुद के वरदानों से मर जाएँगे।
कौन डुबाएगा दरिया में हमको,
ख़ुद पर राम लिखेंगे तर जाएँगे।
लेखन तिथि : 2 फ़रवरी, 2022
यह पृष्ठ 175 बार देखा गया है
अरकान : फ़ेलुन फ़ेलुन फ़ेलुन फ़ेलुन फ़ेलुन
तक़ती : 22 22 22 22 22