गुड्डे-गुड्डी की शादी में,
बच्चे सब शरारती हैं।
कुछ बने हैं बाराती यहाँ,
तो कुछ बने घराती हैं।
कुछ नाच रहे हैं उछल-उछल,
कुछ पीट रहे हैं थाली।
कुछ बने हुए हैं जोकर तो,
कुछ करते रौब मवाली।
अब आई शादी की बारी,
सब मंडप में बैठ गएँ।
मोनू गोलू माधव आशा,
दहेज पर सभी अड़ गएँ।
धीरे-धीरे झगड़ा झंझट,
मारपीट की बारी थी।
इतनी कड़वाहट बच्चों में,
क्यों सबकी मति मारी थी?
लता जोर-जोर से रो पड़ी,
मुरारी बोला "क्या हुआ?"
"मेरी शादी कैसे होगी?"
लड़की का क्यों जन्म हुआ।"
सब बच्चे चिंतित घबराए,
अब इसका कुछ निदान हो।
चलो चलें घर-घर समझाएँ,
दहेज प्रथा अवसान हो।
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें