कोरोना का अंधकार (कविता)

दुनिया में छाया कोरोना का अंधकार है,
चारों दिशाओं में इसने मचाया हाहाकार है।
मानव की कोई भूल या प्रकृति की मार है,
यह कैसी त्रासदी से जूझ रहा संसार है।

वैज्ञानिकों-चिकित्सकों का, परिश्रम भी सब व्यर्थ है,
सारी औषधि, सब उपाय इसके सामने असमर्थ है।
जाने कैसी फैली यह, कोरोना की महामारी है,
कितनी जटिल यह प्राणघातक बीमारी है।

पलायन को मजबूर, लोगों से छिन रहा घर-बार,
कब तक करें, सब ठीक होने का इंतज़ार।
मिलना जुलना बंद है सबसे, बंद सारे रोज़गार,
कब तक घर में बंद रहें, कैसे चले परिवार।

कोई राह सूझती नहीं, छाया हर ओर अंधकार,
अब तो ख़त्म होने को है प्राणवायु का भंडार।
ऊपरवाले अब आप ही, कोई तो राह दिखा दो
जगतपिता इस महामारी से, संसार को बचा लो।


रचनाकार : ब्रजेश कुमार
लेखन तिथि : 2020
यह पृष्ठ 259 बार देखा गया है
×

अगली रचना

देखो वसंत आया है


पिछली रचना

नारी
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें