चाहे जितने भी हों ग़म हम हँस लेते हैं,
पलक भले रहती हों नम हम हँस लेते हैं।
दूरी में भी नज़दीकी के ख़्वाब देखकर,
ख़ुशी-ख़ुशी जीकर हरदम हम हँस लेते हैं।
बरस रही है मौत महामारी बन सब पर,
भले फ़िक्र का है आलम हम हँस लेते हैं।
मोरों का स्वर नहीं आज संकेत मेघ का,
बदल गया चाहे मौसम हम हँस लेते हैं।
यहाँ वहाँ सब बंद बची हैं केवल साँसे,
देख वक़्त पर छाया तम हम हँस लेते हैं।
दुखी सभी हैं हम भी तुम भी ये भी वो भी,
फिर भी ज़्यादा या कुछ कम हम हँस लेते हैं।
दुनिया में दुख इसके या उसके कारण है,
नहीं पालते कभी वहम हम हँस लेते हैं।
डरना मरने से बदतर है यही मानकर,
ज़िंदा रख अपना दमख़म हम हँस लेते हैं।

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएप्रबंधन 1I.T. एवं Ond TechSol द्वारा
रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें
