बुझने न दो चराग़-ए-वफ़ा जागते रहो (ग़ज़ल)

बुझने न दो चराग़-ए-वफ़ा जागते रहो
पागल हुई है अब के हवा जागते रहो

सज्दों में है ख़ुलूस तो फिर चाँदनी के साथ
उतरेगा आँगनों में ख़ुदा जागते रहो

अल्फ़ाज़ सो न जाएँ किताबों को ओढ़ कर
दानिश्वरान-ए-क़ौम ज़रा जागते रहो

कैसा अजीब शोर है बस्ती में आज-कल
हर घर से आ रही है सदा जागते रहो

पहले तो उस की याद ने सोने नहीं दिया
फिर उस की आहटों ने कहा जागते रहो

फूलों में ख़ुशबुओं में सितारों में चाँद में
खोलेगा कोई बंद-ए-क़बा जागते रहो

तुम भी सुनो कि शहर-ए-ख़मोशाँ में रात दिन
सन्नाटे दे रहे हैं सदा जागते रहो

जब भी क़लम को मेरे कभी आईं झपकियाँ
आँखों ने आँसुओं से लिखा जागते रहो

'मंसूर' रतजगे तो मुक़द्दर हैं आप का
जब तक जले सुख़न का दिया जागते रहो


  • विषय : -  
यह पृष्ठ 238 बार देखा गया है
×
आगे रचना नहीं है


पिछली रचना

आँखों से मोहब्बत के इशारे निकल आए
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें