बेशक नहीं पसंद वो नफ़रत न हम रखेंगे (ग़ज़ल)

बेशक नहीं पसंद वो नफ़रत न हम रखेंगे,
बस प्यार की वफ़ा की चाहत न हम रखेंगे।

ग़मगीन हैं फ़ज़ाएँ दहशत है खलबली है,
इस बेरहम हवा से क़ुरबत न हम रखेंगे।

होते रहे जो यूँ ही सब ख़ास दूर हमसे,
इक रोज़ ज़िंदगी की हसरत न हम रखेंगे।

सुनले चमकते सूरज रह लेंगे तीरगी में,
तेरे उजालों से तो निस्बत न हम रखेंगे।

ऐ रहनुमा हमारे ली देख रहनुमाई,
तुझ पर कभी भरोसा हज़रत न हम रखेंगे।

लफ़्ज़ों में ढल रहे हैं तुम देखना किताबें,
अब और बोलने की ज़हमत न हम रखेंगे।


रचनाकार : मनजीत भोला
लेखन तिथि : 7 सितम्बर, 2021
यह पृष्ठ 201 बार देखा गया है
अरकान : मफ़ऊलु फ़ाइलातुन मफ़ऊलु फ़ाइलातुन
तक़ती : 221 2122 221 2122
×

अगली रचना

इक तरफ़ है भूक बैरन इक तरफ़ पकवान हैं


पिछली रचना

शोर चारों ही तरफ़ देख सवालों का है
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें