बीच ही सफ़र पाँव रोक ना मुसाफ़िर,
आगे है सुहानी तेरी राह रेI कहने को जड़ है, ना चले रे हिमालय,
बहने को नदिया में गले रे हिमालय,
अरे, जड़ के पिघलने का नाम ही है चलना तो,
कैसी तेरी उलझन, कैसा तेरा भारी मन,
कैसी ये थकन कैसी आह रे।
बीच ही सफ़र...
उथले में आँसुओं से खारे हैं रे सागर,
गहरे में मोतियों को धारे हैं रे सागर,
अरे गहरे पानी पैठने का नाम ही है चलना तो,
तैरे है क्यों उथले तू, गहरे की भी सुध ले तू,
पाना है तुझे तो अभी थाह रे।
बीच ही सफ़र...
चाँद को बसेरा देने ढले है रे सूरज,
जग को सबेरा देने जले है रे सूरज,
अरे, ढलने औ' जलने का नाम ही है चलना तो,
कैसे रे पराया कोई, सब में समाया वो ही,
रख ना किसी से कोई डाह रे।
बीच ही सफ़र...
फूल और शूल का ही मेल है रे बगिया,
धूल में ही खिलने का खेल है रे बगिया,
अरे, बिंधके भी खिलने का नाम ही है चलना तो,
तू भी रख ऐसा पग, कह उठे सारा जग,
वाह रे मुसाफ़िर! वाह रे!!
बीच ही सफ़र...

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएप्रबंधन 1I.T. एवं Ond TechSol द्वारा
रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें
