बात बिनु करत पिया बदनाम।
कौन हेतु वह लाज हरै मम बिना बात बे-काम॥
आजु गई हौं प्रात जमुन-तट आयो तहं घनस्याम।
पकरि मोहिं जल बीच हलोर्यो तोर्यो गर की दाम॥
लरि कंकन को दियौ खरौटा मेरे मुख सुनु बाम।
‘हरीचंद’ जाने जामैं सह छिपै न प्रीति मुदाम॥
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है।
आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।