छोड़ विसंगति की राहें,
सुदृढ़ कर निज दुर्बल बाहें।
न तुझसे होगी कभी चूक,
तब लक्ष्य होगा तेरे सम्मुख।
जो डरकर तू गया रुक,
हो जाएगा पथ से विमुख।
कुछ भी तेरे हाथ न आएगा,
जग हँसी तेरा उड़ाएगा।
लक्ष्य का तू कर संधान,
चाहें जितना हो व्यवधान।
न रुकेगा, कर दृढ़ संकल्प,
पृथक इसके ना है विकल्प।
तब मंज़िल के होगा निकट,
पथ-पथरीला हो या विकट।
तब होगी कामना तेरी पूर्ण,
कुछ भी तो न रहेगा अपूर्ण।
जिसने कुछ पाया यही मान,
कर समस्याओं का समाधान।
निरंतर चल प्रगति-पथ पर,
पाया निज गौरव व सम्मान।

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएप्रबंधन 1I.T. एवं Ond TechSol द्वारा
रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें
