अपनी ज़िम्मेदारी समझो (कविता)

अपनी ज़िम्मेदारी समझो, आदतें छोड़ क्यों नही देते, 
समाज की धारा में बहो, बेइज़्ज़ती छोड क्यों नहीं देते।

रात को लौटते हो घर, लड़खड़ाते नशे में धुत्त होकर,
पहुँचाती है बिस्तर पर, पत्नी कंधे का सहारा देकर।
खाना खाया या नहीं, क्या ग़म है बता क्यों नहीं देते।।

विरोध करे कोई तो, मारपीट माँ-बेटी से करते हो,
कोई मरता है मरे, तुम कहाँ कब किसकी फ़िक्र करते हो।
माँ बीमार है ग़म में, सुपुत्र बन सहारा क्यों नहीं देते।।

नशेबाज़ कहे कोई तो, गालियाँ बे-लगाम बकते हो,
खड़े रह नहीं पाते, गाड़ने की ज़िंदा धमकी देते हो।
बेइज़्ज़त हैं सभी अपने, ये रवैए छोड़ क्यों नहीं देते।।

पहले तुम ऐसे न थे, परवाह सब लोगों की करते थे,
फरमाबरदार बेटे थे, माँ-बाप का ख़्याल रखते थे।
घुट रहे हो मन ही मन, दर्द दिल का दिखा क्यों नहीं देते।।

बेटी से बेपरवाह, कुछ-कुछ समझ मुझे आने लगा है,
तेरी बे-रुख़ी का सबब, तेरी इच्छा समझाने लगा है।
तेरी चाह बेटा थी, बेटी को अपना क्यों नहीं लेते।।

कितना समझाऊँ तुझे, बेटा-बेटी एक ही समान हैं,
मतकर भेद भाव तू, दोनों ईश्वर का ही वरदान हैं।
बेटी में बेटा देख, "श्री" भ्रम मिटा क्यों नहीं लेते।।


लेखन तिथि : 24 अप्रैल, 2021
यह पृष्ठ 55 बार देखा गया है
×

अगली रचना

मरहम


पिछली रचना

नव वर्ष किरण
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें