आओ यारो फिर से,
आदर्शवादी स्वरूप की,
शृंखला से जुड़ जाएँ।
लोकाचारी निर्मित करके,
एक नई कहानी लिख जाएँ।
हर वक़्त की कशिश में,
सपने हज़ार बुन के,
ख़्वाबों की दास्ताँ में,
एक मंज़िल बन जाएँ।
आओ यारो फिर से,
आदर्शवादी स्वरूप की,
शृंखला से जुड़ जाएँ।
मिलजुलकर सब साथ रहें,
जात पात का बंधन छोड़कर,
चलो किसी के दर्द का,
हम मरहम बन जाएँ।
आओ फिर से,
आदर्शवादी स्वरूप की
शृंखला से जुड़ जाएँ।
तेरा मेरा भूलकर
अहंकार को दूरकर,
बसुधैव कुटुम्बकम का,
सिद्धान्त अपना लें।
आओ यारो फिर से,
आदर्श स्वरूप की
शृंखला से जुड़ जाएँ।

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएप्रबंधन 1I.T. एवं Ond TechSol द्वारा
रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें
