हमारे अपने विचार हैं
हमारी अपनी सोच है,
पर सच यही है कि
न हमारा कोई है
न हम किसी के हैंं।
हम कल भी अकेले थे
आज भी अकेले हैं,
कुछ ऐसा ही तुम्हारे साथ है
बस रिश्तों के झमेले हैं।
फिर भी हम हों या तुम
अकेले थे अकेले ही रहे हैं
अकेले ही रहेंगे जीवन भर
सिर्फ़ अकेले और अकेले
न तुम हमारे हो सकोगे
न हम कभी होंगे तुम्हारे।

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएप्रबंधन 1I.T. एवं Ond TechSol द्वारा
रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें
