हिन्दुस्तान का ऐसा हमारा संविधान,
जिसका करतें है यहाँ सभी सम्मान।
इस पर सब भारतवासी को विश्वास,
लिखें है जिसे यह आंबेडकर महान।।
बहुत ही अनमोल है यह प्यारा ग्रन्थ,
अखण्ड इसकी ज्योंति जले समस्त।
इसमें विद्यमान सारे भारत का प्राण,
प्रतिभा के बल बाबा किया है प्राप्त।।
सभी के है हित इसमें यही है विधान,
जोड़कर रखता भारत वर्ष संविधान।
सभी करतें है इनके गुणों का बखान,
भीमराव आंबेडकर थे ऐसे गुणवान।।
एकता अखण्डता का यह है आधार,
समान है न्याय स्वतन्त्रता अधिकार।
संवैधानिक दायित्व इसी में उपलब्ध,
26 नवम्बर, 1949 को हुआ तैयार।।
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें