ऐ बुत जफ़ा से अपनी लिया कर वफ़ा का काम (ग़ज़ल)

ऐ बुत जफ़ा से अपनी लिया कर वफ़ा का काम
बंदों के काम आ कि यही है ख़ुदा का काम

किस जा था क़स्द शौक़ ने पहुँचा दिया किधर
कहते न थे ठगों से न ले रहनुमा का काम

कहता है दिल सुना मुझे गेसू की दास्ताँ
आज उस ने सर पे डाल दिया है बला का काम

तासीर को न आह से पूछूँ तो क्या करूँ
क्यूँ ख़ुद उठा लिया दिल-ए-बे-मुद्दआ का काम

अपनी सी तू तो कर उन्हें फिर इख़्तियार है
सुनना है उन का काम पहुँचना दुआ का काम

सीने में दाग़ खिलते ही जाते हैं हर नफ़स
अब अपनी साँस करती है बाद-ए-सबा का काम

मूसा फ़क़त न थे तिरे आईना-दारों में
ईसा भी करते थे लब-ए-मोजिज़-नुमा का काम

हर रात अपनी आँखों को रोना है फ़र्ज़-ए-ऐन
ताअत-गुज़ार करते हैं जैसे ख़ुदा का काम

था भी ज़लील हुस्न की सरकार में ये दिल
कम-बख़्त को सुपुर्द हुआ इल्तिजा का काम

ऐ 'शाद' मेरी सख़्त-ज़बानी पे है ख़मोश
नासेह भी अब तो करने लगा अंबिया का काम


  • विषय : -  
यह पृष्ठ 478 बार देखा गया है
×

अगली रचना

हो के ख़ुश नाज़ हम ऐसों के उठाने वाला


पिछली रचना

अब भी इक उम्र पे जीने का न अंदाज़ आया
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें