प्रभु जी तुम चंदन हम पानी, जाकी अंग−अंग बास समानी।
प्रभु जी तुम घन बन हम मोरा, जैसे चितबत चंद चकोरा।
प्रभु जी तुम दीपक हम बाती, जाकी जोति जरै दिन राती।
प्रभु जी तुम मोती हम धागा, जैसे सोनहिं मिलत सोहागा।
प्रभु जी तुम स्वामी हम दासा, ऐसी भगति करै रैदास।।
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है।
आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।