अब दिल को हम ने बंदा-ए-जानाँ बना दिया (ग़ज़ल)

अब दिल को हम ने बंदा-ए-जानाँ बना दिया
इक काफ़िर-ए-अज़ल को मुसलमाँ बना दिया

दुश्वारियों को इश्क़ ने आसाँ बना दिया
ग़म को सुरूर दर्द को दरमाँ बना दिया

इस जाँ-फ़ज़ा इताब के क़ुर्बान जाइए
अबरू की हर शिकन को रग-ए-जाँ बना दिया

बर्क़-ए-जमाल-ए-यार ये जल्वा है या हिजाब
चश्म-ए-अदा-शनास को हैराँ बना दिया

ऐ ज़ौक़-ए-जुस्तुजू तिरी हिम्मत पे आफ़रीं
मंज़िल को हर क़दम पे गुरेज़ाँ बना दिया

उट्ठी थी बहर-ए-हुस्न से इक मौज-ए-बे-क़रार
फ़ितरत ने इस को पैकर-ए-इंसाँ बना दिया

ऐ सोज़-ए-ना-तमाम कहाँ जाए अब ख़लील
आतिश-कदे को भी तो गुलिस्ताँ बना दिया

वारफ़्तगान-ए-शौक़ को क्या दैर क्या हरम
जिस दर पे दी सदा दर-ए-जानाँ बना दिया

आँसू की क्या बिसात मगर जोश-ए-इश्क़ ने
क़तरे को मौज मौज को तूफ़ाँ बना दिया

क्या एक मैं ही मैं हूँ इस आईना-ख़ाने में
मुझ को तो कश्फ़-ए-राज़ ने हैराँ बना दिया


रचनाकार : इक़बाल सुहैल
  • विषय : -  
यह पृष्ठ 298 बार देखा गया है
×

अगली रचना

उफ़ क्या मज़ा मिला सितम-ए-रोज़गार में


पिछली रचना

हुस्न-ए-फ़ितरत की आबरू मुझ से
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें