स्वतंत्रता के सूरज की,
रश्मियाँ बिखरी हैं चहुँओर,
वीरों के बलिदान से सजी,
ये धरती गाती है गीत और।
लहू से रंगी थी ये धरती,
कभी धुएँ से थी काली,
आज तिरंगे के नीचे,
महक रही है वो लाली।
हर पत्ता, हर फूल यहाँ,
गाता है आज़ादी की गाथा,
शांत हवा में भी छिपी है,
वीरों की अनमोल प्रथा।
बोलते हैं आज हम खुलकर,
वो बातें जो छिपी थीं कभी,
धरती पर हक़ है अपना,
अब नहीं कोई ज़ंजीर कभी।
नमन करो उन माँओं को,
जिनके लाल लौटे नहीं,
नमन करो उन बहनों को,
जिनके भाई फिर कभी सोए नहीं।
आओ मिलकर हम सब,
वो एकता की मशाल जलाएँ,
जिसकी रोशनी में ये वतन,
सदा अमर रहे, चमकता जाए।
ये तिरंगा ऊँचा रहे सदा,
हर दिल में हो इसकी पहचान,
हमारे ख़ून में बसी है आज़ादी,
हम हैं इस धरती के अभिमान।
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें