आवश्यकता है लड़ने की–
चीथड़ा पहनाने वालों से,
पेट और पीठ को एक करने वाली तोन्दों से,
एक ही कमरे में गृहस्थी बसवाने वालों से,
ग़लत पाठ पढ़ाने वालों से,
अशराफ़ों से, कुलीनों से।
आवश्यकता है सजगता की–
अपने अधिकारों को लेकर,
अपने ऊपर हुए अत्याचारों को लेकर,
सरकारी योजनाओं में भागीदारी को लेकर।
आवश्यकता है मुक्त होने की–
दृश्य-अदृश्य शोषण से,
अंधकार से, अंधविश्वास से, अंधभक्ति से,
अशिक्षा से, ग़ुलामी से।
इस आशा के साथ–
खुली हवाओं में जी सकेंगे,
पथ परिचित होंगे,
लक्ष्य निर्धारित होंगे,
सीमाओं से मुक्त होंगे,
दुख-सुख अनुपातिक होंगे।
आवश्यकता है लड़ने की, सजगता की, मुक्ति की।
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें